क़यामत किन लोगों पर आएगी।

मेरी अज़ीज़ इस्लामी भाइयों ! इन बातों को गौर-व+फ़िक्र पढ़ें और अपना नामे आमाल दुरुस्त करने की कोशिश करें हम सबों को इस्लाम दीन की समझ अता फरमाए..!




☑  आइए एक बार नबी सल्लल्लाहु  अलैहि वसल्लम की बारगाह में दरूद शरीफ पढ़लें..!

।।अल्लाहुम्मा रब्बू मोहम्मदिन सल्ला अलैही वसल्लम, नह्नू इ़बादु मोह़म्मदीन सल्ला अलैही वसल्लम, सल्लल्लाहु तआ़ला अलैही वसल्लम।।

हज़रते ईसा अलैहिस्सलाम के आसमान से ज़मीन पर तशरीफ लाने बाद 40 साल की जिंदगी गुज़ारने के बाद आप इस दुनियां से पर्दा फ़रमा  लेंगे। मेरे दोस्तों !  जब क़यामत आने को सिर्फ 40 बरस रह जाएंगे तब एक ऐसी ठंडी खुशबूदार हवा चलेगी जो लोगों की बग़लों के नीचे से गुज़रेगी, जिसका असर लोगों पर यह होगा कि मुसलमान की रूह़ निकल जाएगी और सिर्फ काफ़िर ही काफ़िर दुनियां में रह जाएंगे उन्हीं काफ़िरों पर क़यामत आएगी। मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों ! क़यामत की जितने भी निशानियां हैं उनमें से कुछ निशानियां ज़ाहिर हो चुकी है, कुछ निशानियां अभी देखने को मिल रही है और कुछ बाक़ी है। 


सरकारे मुस्तफ़ा से मोह़ब्बत रखने वालों इस्लाम के मुतालिक ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click ज़रूर  करें....!

मेरे प्यारे आक़ के प्यारे ग़ुलामों  अपनी आख़िरत को दुनियां में रहकर सवार लो जहां के कोई आपका ना होगा।

नोट :   अज़ीज़ दोस्तों एक गुज़ारिश है कि आप इस पोस्ट के अंदर किसी तरह की कोई अल्फ़ाज़ मिस्टेक देखें तो आप मुझे कमेंट करके ज़रूर बताएं अल्लाह आपको अज्र अता फरमाए..!

ख़ुदा हाफ़िज़

अल्लाह से दुआ रखें कि हम सबको दिने इस्लाम की समझ अता फरमाए..!