दज्जाल का निकलना
☊ दज्जाल की सिफत और उसके ज़ालिमाना कर्तव्य।
मेरे प्यारे दोस्तों ! आज कि ईस पोस्ट में आप जाने वाले हैं कि दज्जाल कैसा होगा और वह दुनिया में आकर क्या करेगा।
मेरे अज़ीज़ दोस्तों ! दज्जाल काना, अंधा होगा उसके पास सिर्फ एक आंख होगी और खुदाई का दावा करेगा। उसके माथे पर "काफ़ फ़ा रा" लिखा होगा यानी काफ़िर जिसको हर मुसलमान पड़ेगा और काफ़िर को देखाई ना देगा। यह बहुत तेज़ी से सफर करेगा 40 दिन में ह़र्मैन शरीफैन ( ह़र्मैन शरीफैन मक्का मदीना को कहते हैं) हैं के सिवा तमाम रुए ज़मीन (यानी सारी ज़मीन पर फिर आएगा) का चक्कर लगाएगा। उस 40 दिन में पहला दिन साल भर के बराबर होगा, और दूसरा दिन महीना भर के बराबर और तीसरा दिन हफ्ता के बराबर और बाक़ी दिन 24:00 24 घंटे की होंगे।
उसका फितना बहुत सख़ भयानक होगा उसके पास एक बाग़ और एक आग होगी जिसका नाम जन्नत दोज़ख़ रखेगा। पूरी दुनिया के अंदर सिवा मक्का मदीना के जहां भी जाएगा उन दोनों को साथ ले जाएगा। उसकी जन्नत असल में आग होगी यानी जहन्नम और जन्नत 2 जक होगा। लोगों से कहेगा कि हम को ख़ुदा माना जो उसको खुदा मानेगा वह उसको अपनी जन्नत में डालेगा जो कि असल में जहन्नम आग की जगह है, और जो उसको खुदा मानने से इनकार करेगा उसे अपनी जहन्नम में फेंक देगा जो कि असल में जन्नत है।
सब लोगों के सामने मुर्दे जलाए गा। पानी बरसाएगा। जमीन को हुक्म देगा तो जमीन सबसे धांसू गाएगी। इस किस्म के बहुत सी चीज़े करके लोगों को देखाएगा और अपने आप को ख़ुदा मनवाएगा जो कि हक़ीक़त में यह सब जादू के करिश्मे होंगे असल में कुछ ना होगा। उसके पास ताकत होने की वजह से लोगों के पास कुछ ना रहेंगे। जब हरमैन शरीफ़ैन में जाना चाहेगा तो फरिश्ते उसका मुंह फेर देंगे।
मेरे प्यारे अज़ीज़ दोस्तों ! याद रहे उस वक्त दज्जाल के साथ जो क़ैम होगी वह यहूदियों की फौज होगी। उस वक्त दज्जाल के साथ यहूदी कसरत के साथ पाया जाएगा।
नोट : दोस्तों आप सभी से एक गुज़ारिश है कि आप इस्लाम से मुतालिक ऐसी पोस्ट को दूसरों मुसलमान भाइयों तो जरूर शेयर करें, हो सके अल्लाह तबारक व ताला को आपका यह नेक काम पसंद आ जाए।
ख़ुदा हाफ़िज़
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।