Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Meaningful 15 Hadith Of Rasool || What is sadqa in Light Of Islam.


Sadqa Kya Hota Hai 

  • Dosto ! Sadaka Kya Hai Hadees-e-Rasool Ki Roshni mein aur degar Hadith-e-Mubarakah in Hindi.

सदका क्या होता है in Hindi_rbnwikipedia




Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : मोहम्मद-उर-रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया जकात लेना हलाल नहीं है आमिर को अनर न ताकतवर और तन-दरुस्त को | (तिरमीजी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : अल्लाह के प्यारे रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया बे-शक सदका अल्लाह ताला के गजब को बुझा देता है और दूर कर देता है बुरी हालत में मरने को | (तिरमीजी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया हर नेकी सदका है | (मुस्लिम शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : अल्लाह के प्यारे हबीब मोहम्मद ﷺ ने फरमाया एक दौर आएगा कि जब आदमी सदका ले के घूमेते फिरेगा तो उसे कोई नहीं लेने वाला नहीं होगा | (बुखारी शासरीफ़)


Hadith-E-Rasool

Hello Friends ! इस पोस्ट में आप रमजान की फ़ज़ीलत पढ़ेंगे !


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया दोज़ख की आग से बचो चाहे खूजूर का एक टुकड़ा हई सदका दो || (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : मक्की सरदार, मदनी ताजदार नाईब-ए-परवरदिगार जनाब-ए-मोहम्मद-उर-रसूल-अल्लाह ﷺ मेम्बर शरीफ पर तशरीफ़ रखते हुवे सदका और सवाल के बारे में फरमाया और ऊपर वाला हाथ नीचे वाला हाथ से बेहतर है और ऊपर वाला हाथ खर्च करने का और नीचे वाला हाथ मांगने वाला है | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल अल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया : खैरात मत रोको वरना तुम से रिज्क रोक लिया जाएगा | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : अल्लाह के महबूब मोहम्मद ﷺ ने नमाज़-ए-ईद से पहले लोगों को सदक-ए-फितर अदा करने का हुक्म दिया || (बुखारी शरीफ) हदीस शरीफ : मोहम्मद पैग़ंबर ﷺ ने मना फरमाया : ग़ुस्ल कहना में पिशाब करने से और फरमाया कि अक्सर वसवसे उसी से होते हैं || (तिरमीजी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : पैग़ंबर मोहम्मद ﷺ ने फरमाया कि अगर मैं दुश्वार न समझता तो अपनी उम्मत को हर नमाज़ के व्यक्त जरूर मिसवाक करने का हुक्म दीता || (तिरमीजी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : अल्लाह के आखरी नबी मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : जो शख्स सुबह सवेरे सात अदद खूजूर खाए उस दिन उसको जहर और जादू नुकसान नहीं पहुँचा सकता है | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : दोनों जहां के मालिक-व-मुख्तार मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : जब तक भूक न लगे खाना मत खाओ ! और इसी तरह जब कुछ भूक बाकी हो तो खाने से हाथ खींच लो | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : मोहम्मद रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया : कि इंसान का मेदा तमाम बीमारियों का मरकज है | (बुखारी सहरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया : अल्लाह ताला उस दसतर-खान को पसंद फरमाता है जिसके इर्द गिर्द खाने वाले ज्यादा हों | (अबू दाऊद शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया कि खाना खाते वक़्त अपने जूतों को उतार दिया करो क्योंकि यह बेहतर तरीका है इस से पैरों को सुकून मिलता है | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : प्यारे मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : कि बाजार इया मजमा आम में खाना एक किस्म कि जिल्लात है | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया कि खाने के बाद अपने दांतों में खिलाल करो क्योंकि खिलाल करना एक किस्म की पाकीज़गी है और पाकीज़गी ईमान का हिस्सा है, ईमान मोमिन के साथ जन्नत में होगा | (बुखारी शरीफ)


Hadith-E-Rasool

हदीस शरीफ : रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया कोई अल्लाह ताला और कयामत के दिन पर ईमान रखता है उसे चाहिए कि अपने मेहमानों की इज्जत करे | (बुखारी शरीफ)




  KHUDA HAFIZ 

Aziz Dosto ! Aap sabhi Islami Bhaiyo se Mohabat-tana Guzarish Hai Ki Aap Hamari Housla Afzayi Keliye Is Website Ko Zaroor Follow Karen..!


Post a Comment

0 Comments

Ad Code