क़यामत आने का हाल और उसकी निशानियां।

मेरे अज़ीज़ मुसलमान भाइयों !  आज की इस पोस्ट के अंदर क़यामत आने से पहले पूरी दुनिया के अंदर क्या-क्या चीज़े देखने को मिलेंगे उन बातों में से कुछ आप लोगों तक Share करने की कोशिश किया हूँ।




क़यामत क्या है ?

कयामत  बरह़क़ है एक ना एक दिन ज़रूर क़यामत आएगी। एक दिन पूरी दुनियां , इंसान, हैवान, जिन, फरिश्ते, ज़मीन, आसमान और जो कुछ इस पूरी दुनियां के अंदर मौजूद हैं सब फ़ना हो जाएंगे। अल्लाह ताला की ज़ात-व-सिफ़ात  के इलावा कुछ बाक़ी ना रहेगा उसी को क़यामत आना कहते हैं। क़यामत आने से पहले कुछ क़यामत की निशानियां ज़ाहिर होंगी। जिनमें से कुछ बातें हम यहां पर लिख रहे हैं। 

📗📖 ज़्यादा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें..!

इमामे मेहदी कौन हैं ?

अक़ीदा ।

ज़्यादा पढ़ें ।


Qayamat Ki Nishaniya in Hindi.


क़यामत की निशानियां  ।

01® तीन जगह आदमी ज़मीन में धंस जाएंगे पूरब पश्चिम और अरब में। 

02® इल्मे दीन दुनियां से उठ जाएगा यानी अल्लाह ताला तमाम आलिमों उठा लेंगा। 

03® जिहालत की कसरत होगी यानी लोग पढ़ने लिखने के बाद भी जाहिल लोगों की तरह व्यवहार करेंगे।

04® शराब  और ज़िना की ज़्यादती होगी और ऐसी बे हयाई के साथ बुराई होगी के जैसे गधे जोड़ा खाते हैं।

05® मर्द कम होंगे औरतें ज्यादा होंगी, यहां तक के एक मर्द की सरपरस्ती में 50 औरतें होंगे।

06® माल की ज्यादती होगी,

07® अरब में खेती और बाग़ नैहरे हो जाएंगी, नहरे फरात अपने खजाने खोल देगी और वह सोने के पहाड़ होंगे।

08® मर्द अपनी औरत के कहने में होगा मां-बाप की बात ना सुनेग दोस्तों से मिलजुल रखेगा और मां-बाप से जुदाई ।

09® गाने बजाने की कसरत होगी।

10® सामने वाले लोग को लानत करेंगे और बुरा कहेंगे 

11® सबसे बड़ी निशानी यह है की बदकार और बेवकूफ को सरदार बनाए जाएंगे, बेवकूफ अहमक़ सरदार पूरी दुनिया में अपनी हुकूमत चलाएगा।

12® ज़लील नीचे तबके के लोग जिनको पहनने के लिए कपड़ा ना मिलता था वह बड़े बड़े महलों पर घमंड, इतरा आएंगे।

13® मस्जिद में लोग दुनिया की बातें और चिल्ला चिल्ली करेंगे।

14® इस्लाम पर क़ायम रहना इतना कठिन दुश्वार ही होगी जैसे मुट्ठी में आग की अंगारा लेना, यहां तक के कुछ लोग कब्रिस्तान में जाकर तमन्ना करेगा कि काश मैं इस कबर के अन्दर होता।

15® वक्त मैं बरकत ना होगी यहां तक कि ऐसा हाल होगा कि साल महीना की तरह, महीना हफ्ता की तरह, हफ्ता दीन की तरह और दिन ऐसा हो जाएगा जैसे किसी चीज़ को आग लगी थी और जल्द ही भड़क पर ख़त्म हो गई यानी समय बहुत जल्द गुज़रेगा।

16® दरिंदे जानवर आदमी से बात करेंगे जो कि अभी के दौर में सब कुछ देखने को मिल रहा है।

16® सूरज पश्चिम से निकलेगा इस निशानी के ज़ाहिर होते ही तोबा का दरवाज़ बंद हो जाएगा उस वक्त में इस्लाम लाना को क़बूल ना होगा।

17® दज्जाल के इलावा बड़े-बड़े 30 दज्जाल और होंगे जो सब के सब नबी होने का दावा करेंगे, हांलांकि  सबको पता होगा के अब नबूवत ख़त्म हो चुकी है, नबी मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के बाद कोई नबी ना होगा।

नोट : दोस्तों आप सभी से गुजारिश है के इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने मुसलमान भाइयों तक पहुंचाएं   और इस पोस्ट के अंदर कहीं कुछ कमी रह गई है तो आप मुझे ज़रूर कमेंट करके बताएं..!

ख़ुदा हाफ़िज़