हज़रते इमाम मेहदी कौन है और कब जाहिर होंगे।
☑ God bless all of you. My dear friends you will know in this post Who is Imam-E-MehdI & when coming in front of Muslim peoples.
मेरे अज़ीज़ दोस्तों ! हज़रते इमामे मेहदी हमारे हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की औलाद में से हसनी सैयद होंगे और इमामे मेहदी अपने वक्त के इमाम और मुज्तहिद होंगे। मेरे दोस्तों कयामत आने से पहले जब तमाम दुनिया में कुफ्र फैल जाएगा जी हालत गुनाह की कसरत होगी और सिर्फ इस्लाम सिर्फ हरमेन शरीफ है (यानी मक्का और मदीना शरीफ) ही में रह जाएगा। उस वक्त दुनिया में जहां कहीं भी अवलिया-ए-किराम और अबदाल होंगे सब हिजरत करके हरमैन शरीफ़ैन जा पहुंचेंगे।
दोस्तों जबकि रमज़न शरीफ़ का महीना होगा अबदाल, अवलिया-ए-किराम काबा शरीफ का तवाफ कर रहे होंगे उस वक्त हज़रते इमामे मेहदी भी वहाँ मौजूद होंगे औलिया अल्लाह उन्हें पहचानेंगे उनसे बैअत, मुरीद के लिए अर्ज करेंगे और इमामे मेहदी इनकार करेंगे। तो ग़ैब से एक आवाज़ आएगी ( यह अल्लाह का ख़लीफा मेहदी है उसकी बात सुनो और उसका हुक्म मानो) तो तमाम लोग उनके हाथ पर बैअत करेंगे फिर हज़रते इमामे मेहदी रदी अल्लाहू अन्हू सब को अपने साथ लेकर मुल्के शाम में आ जाएंगे....।
खुलासा-ए-कलाम :
मेरे प्यारे अज़ीज़ दोस्तों ! यह जो ऊपर बयान किया गया है इससे हमें यह पता चलता है कि हज़रते इमामे मेहदी रदी अल्लाहू अन्हू कब किस हाल में कहाँ तशरीफ लाएंगे और तमाम लोग उन्हें कब पहचानेंगे। आपने अगर ऊपर के जुमले पड़े हो तो यहाँ ज़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है..!
नोट : मेरी प्यारे आका के गुलामों ! आप से गुजारिश है केसर तैयारियां और साले साहब की नियत से इस पोस्ट को जरूर अपने दोस्तों को शेयर करें। अगर कहीं पोस्ट के अंदर लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें जरूर कमेंट करके बताएं...!
खुदा हाफ़िज़
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।