याजूज माजूज कौन हैं यह दुनियां में कब ज़ाहिर होगा..?
अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे आक़ा के ग़ुलामो अजीज़ दोस्तों ! आइए आज की पोस्ट पढ़ने से पहले अपने प्यारे हबीब सरकारे मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम की बारगाह में एक बार दुरूद शरीफ़ पढ़ने की सअदत हासिल करें..!
।।अल्लाहुम्मा रब्बू मोहम्मदिन सल्ला अलैही वसल्लम, नह्नू इ़बादु मोह़म्मदीन सल्ला अलैही वसल्लम, सल्लल्लाहु तआ़ला अलैही वसल्लम।।
मेरे दोस्तों ! याजूज माजूज एक ऐसा भयानक क़ैम है जो कि याफ़स-बिन-नोह़ अलैहिस सलाम की औलाद से होगा इनकी तादाद बहुत ज़्यादा होगी यह ज़मीन पर ख़ूब फ़साद करेगा। यह बहार के मौसम में जब भी निकलेगा हरी चीज़े जितनी मिलेगी सब खा जाएंगे और सूखी चीज़ो को लाद कर अपने साथ ले जाएंगे यहाँ तक कि यह आदमियों को जंगली जानवरों, सांप और बिच्छू तक को भी नहीं छोड़ेंगा सब को खा जाएंगे।
Read more...!
याजूज माजूज अभी कहाँ है...?
मेरे दोस्तों ! हज़रते ज़ुलक़रनैन ने आहिनी दीवार खींचकर याजूज माजूज का आना अभी रोक दिया है। जिस दीवार को तोड़ने के लिए रोजाना कोशिश की जाती है पर तोड़ नहीं सकता। क्योंकि जब दज्जाल को क़त्ल करके अल्लाह ताला के हुक्म से हज़रते ईसा अलैहिस्सलाम मुसलमानों को कोहेतूर पर ले जाएंगे तब दीवार तोड़कर याजूज माजूज निकलेंगे और ज़मीन में आकर बड़ा फ़साद मचाएंगे लूटमार क़त्ल वग़ैरा करेंगे। फिर अल्लाह तआला हज़रते ईसा अलैहिस्सलाम की दुआ से उन्हें हलाक-व-बर्बाद कर देगा और वह वासिल-ए-जहन्नम हो जाएगा..!
नोट : मेरे भाइयों आप से गुज़ारिश है कि इस post को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों में share करें। पोस्ट के अंदर कहीं भी कुछ ग़लत टाइपिंग या कुछ छूट गया हो तो आप हमें comment box में ज़रूर बताएं। अल्लाह रब्बुल इज्ज़त से दुआ रखें कि अल्लाह हम सबको सीधीरा और शरीयत पर चलना आसान अता फ़रमाए और रब से हमेशा तौफीक मांगे...!
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।