मेरे प्यारे अज़ीज़ इस्लामी भाइयों ! आज की पोस्ट में Who is Sunan Ibn Majah, इब्ने माजा कहां से हैं Where is Ibn Majah from?, और इब्न माजा का पूरा नाम क्या है? Ibn Majah full name यानी Biography of Ibn Majah. के बारे में कुछ इस्लामिक किताबों की रोशनी में जानकारी हासिल करेंगे। और बड़ी बात तो यह है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें पता चल जाएगा कि इबन माजा में How many hadith in Ibn Majah हदीसे कितनी हैं?
तो दोस्तों चले ! अब आगे पढ़ना शुरू करते हैं, लेकिन शुरू करने से पहले मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि आप इस्लामी जानकारी से जुड़ी हुई हर एक पोस्ट को पढ़ने से पहले एक बार दुरु शरीफ पढ़ लें। ताकि आपको पढ़ने समझने और इन बातों पर अमल करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो एक बार दुरु शरीफ पढ़ने.....!
Who is Sunan Ibn Majah ?
सुनन इब्न माजा कौन हैं ?
प्यारे इस्लामिक रीडर्स ! जैसा कि आपको पता है कि सिहाह ए सित्ता किसे कहते हैं ? उन्हीं 6 किताबों में से एक किताब इमाम इब्ने माजा की है। यानी Sunan Ibn Majaa Sharif किताब का नाम है। इस किताब को इमाम इब्ने माजा ने तस्नीफ़ फरमाई हैं और आपकी मां का नाम अक्सर कॉल के मुताबिक माजह है उन्हीं की तरफ निस्बत करते हुए आपने इस किताब का नाम इब्ने माजा रखा। इसीलिए अभी इस किताब को आप की तरह मनसुब करते हुए आपको इमाम इब्ने माजा अलैहि रहमां कहते हैं।
What is Ibn Majah full name?
इमाम इब्ने माजा का पूरा नाम क्या है ?
दोस्तों ! इमाम इब्ने माजा अलैहि रहमां का पूरा नाम के सिलसिले में यही कहा जाता है कि आपकी कुनियत : अबू अब्दुल्लाह है और असल नाम : मोहम्मद बिन यज़ीद है। और निस्बत रूअबी क़ज़ूनी है, नगर आमतौर पर लोगों के दरमियान इब्ने माजा के नाम से ज्यादा मशहूर हैं। और सही कॉल यही है कि माजा आपकी वालिदा यानी मां का नाम है।
When was Imam Ibn Majah born?
इमाम इब्ने माजा कहां पैदा हुए थे ?
Imam Ibn Majaa कज़वीन के रहने वाले हैं, जोकि ईरान के सोबा "आज़र बाईजान" का एक मशहूर शहर है आपकी पैदाइश वही हुई है। Ibn Majaa 209 एचडी में आप की विलादत हुई और आप की वफात 21 रमजान उल मुबारक 273 हिजरी में हुई। जवाब इंतकाल फरमाए तो आपको मोहम्मद बिन अली कहर मान और इब्राहिम बिन दिनार वारिक 2 बुजुर्गों ने आपको गुसल दीया, और आपके भाई अबू बकर ने आप की नमाजे जनाजा पढ़ाई, और आपके दोनों बिरादरान यानी अबू बकर और अब्दुल्लाह और आपके फर्जंद "बेटा" उबैदुल्ला आपको कब्र में उतारा।
ज्यादा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें !
- Biography of Imam Mohammed.
- Biography of Imam Muslim.
- Biography of Imam Tirmizi.
- Sihah sitta kya hota hai.
- When was Imam Bukhari born?
- Where is Al Tirmidhi from?
How many hadith in Ibn Majah?
इब्ने माजा में कितनी हदीसें हैं ?
दोस्तों ! Sunan Ibn Majaa Ke Author का नाम मोहम्मद बिन यज़ीद है। आपकी लिखी हुई किताबों में से यह किताब फन्ने हदीस में काफी मकबूल साबित हुई। आपने हदीस पढ़ने के लिए हज्जाज, इराक, शाम, खुरासान का ईल्मी सफर फरमाया खासकर आप बसरा, कूफ़ा और बगदाद व हरमैन शरीफैन और दमिश्क के शहरों में ठहर कर तकरीबन 110 शियूख़ "उस्ताद" से हदीस की रिवायत फरमाए। और लाखों हदीसों के जखीरों में से एक-एक करके 4000 रिवायात को अलग बाब के तहत जमा फरमाया, मुख्तलिफ अबवाब के जरिए जमा फरमाया। इन हादसों को किताब की सूरत में इकट्ठे करने के बाद इसको इब्ने माजा नाम दिया। जो कि आज सिहाह ए सित्ता में दाखिल है।
Imam Ibn majha Lifestyle in Hindi.
इमाम इब्ने माजा अपनी जिंदगी को कैसे गुजारे ?
दोस्तों ! हजरत इमाम इब्ने माजा अलैहि रहमां अपनी पूरी जिंदगी को पढ़ने और पढ़ाने का मशग़ला में मशगूल रखें। आप एक निहायत परहेज़गार व तक्वा वाले अल्लाह के नेक बंदे थे। और हमेशा नेक सलाह व मशवरे किया करते थे। आप एक ऊंची मकाम के मोहद्दिसीनों में से शुमार किए जाते हैं।
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।