Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Munafiq Ki Pehchan In Light Of Hadith Paak

Munafiq ki pehchan hadith in hindi.

munafiq ki nishaniyan in urdu. munafiq ki nishaniyan in urdu hadith-munafiq ki nishaniyan hadees.hadees about munafiq

munafiq ki nishaniyan in urdu-nunafiq ka matlab kya hota hai-hadees about munafiq -munafiq kise kahte hain in urdu 

दोस्तों ! अगर आप मुनाफिक की पेचन क्या है और इसका मतलब क्या होता है ? तो इस को मैं यहाँ पर हदीस कि रोशनी में आप तक शेयर करने की कोशिश किया हूँ | इंशा अल्लाह आप हदीस-ए-पाक को पढ़ने के बाद जरूर आप को समझ में आ जाएगा | तो चलें आगे पढ़ना शुरू करते हैं लेकिन आप से गुजारिश करूंगा कि आप पहले एक बार दुरूद शरीफ पढ़ लें | ताकि इन बातों पर हमें अमल करते समय शैतान कि रुकावट कामयाब न-हो पाए | 


Hadith rasool munafiq ka matlab in Hindi



हदीस शरीफ : अल्लाह के रसूल ﷺ ने फरमाया कि जिस के अंदर यह चार खसलतें हों वह मुनाफिक है जब बोले तो झूट कहे, वादा करे तो खिलाफ वर्जी करे मुआहिदा करे तो धोका दे और जब झगड़े तो गाली दे | (बुखारी शरीफ )

हदीस शरीफ :   नबी अकरम ﷺ ने मुआज़ को यमन कि तरफ भिजा तो फरमाया मजलूम कि बद-दुआ से डरो ! कयोकि उस कि बद-दुआ और अल्लाह ताला के दरमियान कोई हिजाब नहीं होता | 

हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया जिस ने जुल्मन कसी कि जमीन पर कबजा कर लिया उसे सात ज़मीनों का टॉक पहनाया जाएगा | (बुखारी शरीफ)

हदीस शरीफ :    अल्लाह के प्यारे हबीब मोहम्मद ﷺ ने फरमाया कि जुलम कयामत के दिन सख्त तारिक के रूप में होगा | (बुखारी शरीफ)

हदीस शरीफ :    हमारे प्यारे मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : चुगल-खोर जन्नत में नहीं जाएगा | (अबू दाऊद शरीफ)

Read More click on this link.

 10 Hadith-e-Mubaraka In Hindi.


हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया लोगों में सब से बुरा वह शख्स है जो दो मुंह रखता है, उन लोगों के पास एक मुंह ले कर आता है और उन लोगों के पास दोसरा मुंह ले कर आता है | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    सरकार-ए-मुस्तफा मोहम्मद ﷺ ने फरमाया जिस शख्स के दो मुंह हों कयामत के दिन उस कि दो जुबानें होंगी | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    मोहम्मद रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया कि रिश्तादारी तोड़े वाला जन्नत में दाखील नहीं होगा | (बुखारी शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा जनाब-ए-मोहम्मद-उर-रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया जो शख्स भी अपने मुसलमान भाई को "ऐ काफिर" कहेगा तो वह कुफ़र उन में से एक कि तरफ जरूर लौटेगा | (बुखारी शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया जब तुम में से कोई ग़ुस्सा हो कर खड़े खड़े तो वह बैठ जाए अगर जाता रहे तो खैर वरना लेट जाए | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    अल्लाह के प्यारे हबीब मोहम्मद ﷺ ने फरमाया कि मोमिन अपनी खूश खलकी से दर्जा हासिल कर लेता है उस शख्स का जो सारे दिन रोजा रखे और रात भर इबादत करे | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा ﷺ ने फरमाया : तराजू में हश्र के रोज कोई चीज खूश-खलकी से ज्यादा भारी न होगी | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    मोहम्मद रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया वह अल्लाह का शुक्र नहीं करता जो आदमियों का शुक्र नहीं करता | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    अल्लाह के रसूल ﷺ साफ साफ ठहर ठहर कर बातें करते | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल-ए-खुदा ﷺ अच्छी तरह अलग अलग बातें करते थे कि हर शख्स समझ लेता था | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    अल्लाह के प्यारे हबीब मोहम्मद-उर-रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया कोई शख्स दो आदमियों के बीच घुस कर न बैठे बे-ग़ैर उनकी इजाजत के | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :   अल्लाह के रसूल ﷺ ने फरमाया कि अल्लाह ने मुझ को वही भेजी कि आजिज़ी करो ! यहाँ तक कि कोई दोसरे पर ज्यादती नो करे, न एक दोसरे पर फखर करे | (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया कि जब तुम्हारा कोई साथी मर जाए तो उस कि बुराई छोड़ दो और उस का ऐब बियाँ न करो ! (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    रसूल मोहम्मद ﷺ ने फरमाया अपने मर्दों की खूबियाँ बयान करो और उन की बुराईयां मत बयान करो ! (अबू दाऊद शरीफ)

हदीस शरीफ :    मोहम्मद ﷺ ने फरमाया : बचो ! तुम हसद से क्योंकि हसाद खा लेता है नेकियों को जैसे आग खा लेती है लकड़ी को या घास को | (अबू दाऊद शरीफ)



Post a Comment

0 Comments

Ad Code