Sad shayari in Hindi For GF BF. Sad shayari image download. Sad shayari in Hindi for WhatsApp status.

Hello guys  my dear friends in this post you will get sad shayari poetry for girlfriend and gf. Could be used for WhatsApp status Facebook any other networking platform. So guys comment me about my post how do you feel. I request you to get more updates related love poetry motivational educational condition happy birthday any parties shayari is available in this website so guys follow this website and share this link your other friends.


मोहब्बत था या नशा जो भी था कमाल का था
रोहतक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया

तुम मुझे जितनी इज्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सब्र और मेरी खामोशी


कहाँ मिलता है अब समझने वाला
जो भी मिलता है समझा के चला जाता है

किसी को कितना ही प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीफ वफा की
मैंने भी लुटाया है मोह़ब्बत में सुकून अपना
___________
वक्त से पहले दोस्तों से लड़ा हूँ
मैं अपनी उम्र से कई साल बड़ा हूँ

रिश्ते अगर दिल में हो तो टूटने से भी नहीं टूटत
और अगर दिमाग़ में हो तो जुड़ने से भी नहीं जोड़ते
ज्यादा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें...||

खुदा ने क़िस्मत में सांसे लिखी थी
पर इंसानों ने रोक रखा है

Sad Shayari in Hindi for GF, Boyfriend.
मेरी वफ़ की कदर ना करती
 अपनी पसंद पर एतबार की होती
सुना है वह उनकी भी ना हुई
जो मुझे छोड़ दिया था
उसे तो अपना लिया होता

 ज़ख़्म देकर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर्द तो फिर दर्द है
कम क्या ज़्यादा है क्या

मुद्दतों बाद भी नहीं मिलते हम जैसे नायाब लोग
तेरे हाथ क्या लग गए
कि  तुमने तो हमें आम समझ लिया

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया में अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए

Sad Shayari image for status download.
यहाँ खूबसूरत चेहरों की कमी नहीं है
मुश्किल तो खूबसूरत दिल ढूंढने में होता है

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
देखना ! तुम्हारी आंख ना भराए पढ़ते-पढ़ते

इन्हें अपना भी नहीं सकता मागत क्या इतना कम है
कुछ मुद्दतें हसीन ख्वाबों में खोकर जी लिया हमने
_________
चुप है किसी सब्र से तू पत्थर ना समझ हमें
दिल पर असर हुआ है तेरी बात बात का

हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हमको
मोहब्बत तो मिली मगर तुमसे ना मिली हमको

खामोशियां कर देते हैं बयां तो अलग सी बात है
कुछ दर्द है जो अल्फ़ाज़ में उतरे नहीं जाते
 



बड़ी हसरत थी कोई हमें टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी की चाहत में

अब तो आदत सी बन गए हैं
तुम दर्द दो हम मुस्कुराएंगे

वह जीवन को देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं
वहीं कुछ लोग ज़िंदगी वीरान कर जाते हैं
____
डूबा है मेरा बदन मेरे ही लहू में
यह कांच के टुकड़ों पर भरोसा की सजा है

बे-ज़ुबान बादलों को अपनी दास्तां सुना रहा है कोई
लगता है आसमानों को सुना रहा है कोई 
दर्द भरी अपना दास्तां

Sad Shayari in Hindi, English.

सुना था सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें
जब खुद पर बिजी हो
तो हक़ीक़त का अंदाजा हो जाता है 

मैं चाहा था कि ज़ख़्म भर जाए ज़ालिम
जख्म ही जख्म भर गए मुझ में
_______