Friendship, Dostiy Beautiful Shayari in Hindi.

Here is available a great choice to express your feeling with beautiful Lovely Poetry, shayari to loving Friends. The most beautiful shayari in Hindi. Beautiful poetry for friends.


दोस्त नहीं पहली आस हो तुम
रिश्तो में नहीं विश्वास में हो तुम
प्यार भरे दिन की शुरुआत में हो तुम

जिंदगी इतिहास फिर नहीं दोहराते
हर पल हर मोड़ पर दोस्ती की याद आती
जिंदगी दोस्ती के लम्हों में गुम हो जाती
उन लम्हों को सोच कर हमारी आंखें भी नम हो जाती

Dosty Beautiful Shayari in Hindi.

जिंदगी के सारे ग़म क्यों बांट लेते हैं दोस्त
क्यों ज़िंदगी में साथ देते हैं दोस्त
रिश्ता तो उनसे सिर्फ दिल का होता है जनाब
फिर भी क्यों हमें अपना मान लेते हैं दोस्त
______
छू ना सकूं मैं आसमानों को 
तो कोई गम नहीं
बस छू जाऊंँ दोस्तों के दिल को
यह भी किसी आसमान से कम नहीं

जब दोस्ती सच्ची और मज़बूती होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नहीं होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाए
उसे पास लाने की ज़रूरत नहीं होती है

Beautiful Lovely Poetry, shayari in Hindi.

Read more.


तेरी हर एक दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
क़यामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज़्यादा भरोसा आज है मुझे

यूं असर डाला है 
मतलबी लोगों ने दुनियां पर
सलाम भी करो तो लोग समझते हैं 
कि ज़रूर कोई काम होगा
____

हम तो पतझाड़ में भी बाहर ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ आएंगे

WhatsApp status shayari image in Hindi.

अगर बात दिल से कई गई हो तो वह दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कहीं बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते हैं
और किसी की तो दोस्ती ही से ज़िंदगी बदल जाती है

दर्द से दोस्ती हो गई यारों
ज़िंदगी बे-दर्द हो गई यारों
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा
दूर तक रोशनी हो तो गई यारों

Beautiful Dosti Shayari image Download in Hindi.

मसला तो सिर्फ एहसास होता है
रिश्ते तो बिना मिले भी शादियां गुज़ार देते हैं

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूं ही ख़त्म हो गया
वह दोस्ती निभाते रहे और हमें इश्क हो गया

कौन कहता है कि दोस्ती बराबर वालों में होती हैं
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
  • Thank you so much my dear visitors I hope you Like this post. So guys Like Comment & Share it. If you come on my website at first time subscribe it for more updates.