Love shayari in Hindi. Love shayari for girls and boys
Hello my friends How are you? I hope you will already fine. 

What's contents ?

Today in this post you will find out poetry related love story of boys and girls. So guys before reading this post I request you that like comment share this post and you have any question related to my post you can easily comment me by contact us page. 
Definitely comment me about my post how do you feel.

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूंगा तुझे।  मगर देख ! मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो...!

किस्मत यह मेरा इम्तिहान ले रही है
तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इल्जाम दे रही है...!

मेरे तो लाखों होंगे परतुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ...!

💕 Love Poetry in Hindi.
वापस लौट आया है हवाओं का रुख़ मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला...!

अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहां पर फूल लिखते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं...!

जो शख्स तेरी तस्वीर से यह महक जाए
पगली जरा सोचो! तुम्हारी दीदार में उसका क्या होगा...!
Photo

मोहब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था
फ़र्क सिर्फ इतना था कि उसने किया था और मुझे हुआ था..!


सांसो की डोर छुट्ती जा रही है
किस्मत भी हमें दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ है कदम हमारे
मोहब्बत भी हमसे छूटती जा रही है..!

समझता ही नहीं वह मेरे अल्फ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते हैं..!
Love Shayari in Hindi for GF.

समुंदर ना सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए..!

नज़रों से देखो तो आबद हम हैं
दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दे आजाद हम हैं..!

मुझे नहीं मालूम वह पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं लगा..!

Photo

सच्ची मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती
बस वक्त के साथ खामोश हो जाते हैं..!

ज़िंदगी के सफर में आपका सहारा चाहिए
आपके चरणों का बस आसरा चाहिए
हर मुश्किलों का हंसते हुए सामना करेंगे
बस मलिक-ए-हुस्न जी आपका एक इशारा चाहिए..!

जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वह तोड़ दिया
ना होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया..!




प्यार वह नहीं जो हासिल करने के लिए कुछ भी कर दें
प्यार वह है जो उसकी खुशियों के लिए अपना अरमान छोड़ दें...!

आशिक़ के नाम से सभी जानते हैं
इतना बदनाम हो गए हैं हम मयखाने में
जब भी तेरी याद आती है बेदर्द ! मुझे 
तो पीते हैं हम दर्द पैमाने में..!

हम इश्क के वह मुकाम पर खड़े हैं
जहां दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है...!

Photo

सोचो। ! प्यार वाले को लोग हमेशा गलत ही समझते हैं
जब के टाइम पास वालों से लोग खुश रहते हैं 
!...आजकल...!

गिलास पर गिलास बहुत टूट रहे हैं
खुशी के प्याले दर्द से बाहर रहे हैं
मिसाइलों की तरह दिल जल रहे हैं
जैसे जिंदगी में बदकिस्मती से मिल रहे हैं...!

सिर्फ वक्त गुज़ारना हो तो
 किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते हैं तो प्यार की तरह..!

Love Shayari in Hindi For Boyfriend.
जरूरी नहीं इश्क में बाहों के सहारे मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है..!

नशे में भी तेरा नाम लब पर आता है
चलते हुए मेरे पांवों लड़खड़ाते हैं
दर्द सा दिल में उठता है मेरे
हंसी चेहरे पर भी दाग नज़र आता है..!

हमने भी एक ऐसे शख़ को चाहा
जिस को भुला ना सके
और वह किस्मत में भी नहीं...!


Love shayari images For Status.

मत पूछो यह कि मैं तुझे भुला नहीं सकता
तेरी यादों के पन्ने को जला नहीं सकता
संघर्ष यह है कि खुद को मारना होगा
और अपने सुकून की ख़ातिर तुझे रुला नहीं सकता..!

दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं
तू मेरे साथ चल आग खुद जल जाएगी...!

तरस गए हैं तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत है कर दें..!

Love Status Shayari in Hindi.

तुम नहीं हो पास मगर तंहा रात वही है
वही है चाहत यादों की बरसात वही है
हर खुशी भी दूर है मेरे आशियाने से
ख़ामोश लम्हों में दर्द-ए-हालात वही है...!

करने लगे जब शिक़ायत उससे उसकी बेवफाई का
रखकर होंठ से होंट ख़ामोश कर दिया...!