Birthday Shayari in Hindi, Hindi shayari birthday. Janmdin ki shayari Hindi. The most popular poetry of birthday in English. Beautiful shayari janmdin ka.

दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में ऊपर दिए गए बातों के मुताबिक शायरी आप पढ़ने वाले हैं और अगर आप चाहें तो हिंदी शायरी इमेज फोटो डाउनलोड भी कर सकते हैं। जन्मदिन शायरी की फोटो व्हाट्सएप स्टेटस और दूसरी नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म में अपनी प्रोफाइल या पोस्ट के लिए फोटोस डाउनलोड कर सकते हैं।


यही दुआ करता हूं खुदा से
आपके जिंदगी में कई गम ना हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां
चाहे उनमें शामिल हम ना हों

दुनिया की खुशियां आपको मिल जाए
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाए
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन ना हो
आपके जन्मदिन पर दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं ||

जन्मदिन की शायरी हिंदी में।


तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूं
अपने यार को क्या तोहफा दूं
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से
जो ख़ुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं

तमन्ना से भरी हो आपकी ज़िंदगी
ख्वाहिशों से भरा हर पल दामन भी छोटा लगे
इतनी खुशियां दे आपको यह नया आने वाला कल...।
Beautiful shayari of birthday party.

ज़्यादा पढ़ने के लिए नीचे के Links पर Click करें.....।

आपकी आंखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपे हो जो भी अरमाने
दुआ है यह हमारी कि आज के दिन
वह सब सच हो
 जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

यह दिन यह महीने यह तारीख़ जब जब आए
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की सजाएं
हर शाम पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इसकी रोशनी चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई

जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो
हमसे जन्मदिन पर कुछ नज़राने ले लो
भरदे रंग जो तेरे जीवन के पलों में
आज वह हंसी मुबारकबाद ले लो...।

Beautiful birthday shayari in Hindi image download.

गुल को गुलशन मुबारक हो
शायर को शायरी मुबारक हो
चांद को चांदनी मुबारक हो
आशिक को उसकी मोहब्बत मुबारक हो
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक हो

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशियां चुमे क़दम तुम्हारे
बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा

गम कोई आपको दे ना सके
खुशी कोई आप से छीना सके
हो हर रास्ते इतनी आसान
कि आप अपनी हर मंज़िल पा सके..।

Hindi shayari download image.

लम्हा लम्हा वक़्त गुज़रता जाएगा
कुछ देर में आपका जन्मदिन आ जाएगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूं
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जाएगा

 खुदा तुम्हें खुशियां भरा संसार दे
जीवन में तरक्की हज़र दे
तुम्हारे होठों से कभी ना छूटे मुस्कुराना
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे

आपके जन्मदिन की शुभ अवसर पर
ढेर सारी खुशियां और शुभकामनाएं भेजता हूं
इसे तहे दिल से स्वीकार कर लीजिएगा
आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई ..!

Happy birthday image shayari in Hindi.