क्या मरे हुए औरत के पेट से बच्चे को निकालना जायज़ है.!
सवाल : क्या फ़रमाते हैं ओलमा-ए-किरामराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि अभी एक 4 महीने के हमल Pregnant वाली औरत का इंतकाल हो गया। क्या उस बच्चे को मां के पेट से निकाला जाएगा या नहीं। जवाब पढ़ने के लिए निचे जरूर पढ़ें ...!
जवाब : औरत अगर मर जाए और उसके पेट में बच्चा हरकत कर रहा हो तो औरत के बाएं जानिब से पेट चाक करके बच्चे को बाहर निकाला जाए जैसा कि हुजूर सदरुश शरिया "अलैहि रह़मा" तहरीर फरमाते हैं कि औरत मर गई और उसके पेट में बच्चा हरकत कर रहा है तो बाएं जानिब से पेट चाक करके बच्चा निकाला जाए और अगर औरत ज़िंदा है।
और अगर औरत ज़िंदा है है और उसके पेट में बच्चा मर गया और औरत की जान पर खतरा बनी हो तो बच्चा काट कर निकाला जाए। और अगर बच्चा भी ज़िंदा हो तो कैसी ही तकलीफ़ क्यों ना हो बच्चा काटकर निकालना जायज़ नहीं है।
[ बहार-ए-शरीअ़त, जिल्द : 01, हिस्सा : 04, पेज़ न. 117 ]
नोट : 4 महीने के हमल वाली औरत है तो यह देखना है कि बच्चा उसके पेट में हरकत करता है या नहीं अमूमन जो बच्चे चार महीने के होते हैं वह इस काबिल नहीं रहते कि आप उन्हें निकाले और अगर हरकत करता है तो उसको निकाल ले।
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।