Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Pet mein kitne din baad bachhe mein rooh Dali jaati hai.





मां के शिक्म में बच्चे के अंदर कितने दिनों रुह डाली जाती है ? 

क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-किराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि औरत के पेट में बच्चे को रूह कब फूंकी की जाती है ?

जवाब जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें ..!

इसे भी जरूर पढ़ें ...!

क्या मरे हुए औरत के पेट से बच्चे को निकालना जायज़ है.!


मां के पेट में बच्चे पर रुह फूंकने के मुतअल्लिक़ सहीह बुखारी शरीफ मैं हदीस ए पक  वारीद है। यहां पर अरबी नहीं लिखा जा रहा है सिर्फ तर्जुमा लिखा गया है। 

जवाब : इस सवाल के जवाब में मेरे प्यारे आका करीम ﷺ की एक प्यारी हदीस ए पाक है।

तर्जुमा : सैयदना अब्दुल्ला-बिन-मसूद "रदी अल्लाहू अन्हू" से रिवायत है, उन्होंने फरमाया सच्चे मसदूक़ रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया : यक़ीनन तुम में से कोई अपनी मां के पेट में 40 दिन में नुतफ़ा की शक्ल में रहता है, फीर 40 दिन लोथड़े की शक्ल में रहता है, फिर अल्लाह ताला उसके पास चार कलिमात के साथ एक फरिश्ता भेजता है। वह फरिश्ता उसका अमल, उसकी उम्र, उसका रिज़क़ लगता है, और यह भी लिखता है कि वह नेक-बख़त है या बद-बख़त। फिर उस में रुह फूंकता है।  

[ सह़ीह़ बुख़ारी शरीफ़, किताब-उल-इनसान, हदीस न० : 3036 ]

मेरे अज़ीज़ इस्लामी भाइयों ! मेरे प्यारे आका मोहम्मद मुस्तफा ﷺ की इस प्यारी हदीस-ए-पाक से यह पता चलता है कि 120 दिन के अंदर मां के पेट में बच्चे पर रुह फूंकी जाती है।

नोट : आप तमाम भाइयों से गुजारिश है कि ऐसी पोस्ट को अपने भाइयों दोस्तों तक जरूर शेयर करें। इस पोस्ट के अंदर कहीं टाइपिंग मिस्टेक नजर आए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code