सवाल❓
क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-दीन व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि मस्जिद में फज्र की अज़ान या नमाज़ से पहले झाड़ू लगाना कैसा है ? हवाला के साथ जवाब जानने के लिए नीचे पूरी पोस्ट को पढ़ें....!
जवाब ✅
मस्जिद अल्लाह रब्बुल इज्जत का घर है इसलिए मस्जिद को हमेशा साफ सुथरा रखा जाए उसके लिए कोई वक्त मुकर्रर नहीं। मसाजिद की सफाई सफाई का ख्याल रखना हर नमाजियों को चाहिए कि जब वक्त मिले साफ सफाई किया करें किसी को हुक्म ना दिया करें। अल्लाह ताला खुद इरशाद फरमा रहा है : चुनांचे पारा 01 सूरतुल बकरा की आयत नंबर 125 में इरशाद होता है। وَ عَهِدْنَاۤ اِلٰۤى اِبْرٰهٖمَ وَ اِسْمٰعِیْلَ اَنْ طَهِّرَا بَیْتِیَ لِلطَّآىٕفِیْنَ وَ الْعٰكِفِیْنَ وَ الرُّكَّعِ السُّجُوْدِ तर्जुमा : कंज़ुल ईमान : और हमने ताकि फरमाए इब्राहिम और इस्माइल को के मेरा घर खूब सुथरा करो तवाफ वालों और इतिकाफ वालों केलिए। और रुकू सुजूद वालों के लिए।
मुफस्सीर-ए-शहीर हकीम उलू उम्मत मुफ्ती अहमद यार खान रहमतुल्ला अलैहि इस आयते मुबारक आके तेहत फरमाते हैं : इससे मालूम हुआ कि मस्जिदों को पाक साफ रखा जाए। वहां गंदगी और बदबूदार चीज ना लाई जाए। (नुरुल इरफान पारा 01, अल बकरा आयत 125)
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।