Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मस्जिद में चारपाई लगाना कैसा है

  




सवाल❓

 

क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-किराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि अगर इमाम साहब का हुजरा ना बना हो तो क्या वह मस्जिद में सो सकते हैं लेकिन उनका कहना है कि मुझे जमीन पर नींद नहीं आती। सवाल यह है कि मस्जिद में चारपाई पर सोना कैसा है ? मुकम्मल तौर पर जवाब पढ़ने के लिए नीचे जरूर पढ़ें...! 


जवाब✅

मस्जिभद में सोना जायज नहीं सिवाय मोतकिफ और मुसाफिर के जैसा कि सदरुश शरिया "अलैहि रह़मा" फरमाते हैं कि मस्जिद में खाना पीना सोना मोतकिफ और परदेसी के सिवा किसी को जायज नहीं। लिहाजा जब खाने पीने वगैरह का इरादा हो तो एतकाफ की नियत करके मस्जिद में जाएं कुछ जिक्र व नमाज़ के बाद अब खा पी सकते हैं। 
(बहारे शरीयत जिल्द 1 पेज नंबर 640)

मस्जिद अल्लाह का घर है वह इबादत के लिए मनाया जाता है ना कि सोने के लिए, लिहाजा कमेटी को चाहिए कि वह लोग इमाम साहब को रहने सोने के लिए अलग से इंतजाम करें, अगर किसी इंतिजामियां के घर जगह हो तो इमाम साहब को वही ठहराएं। जब तक कि इमाम साहब के लिए इंतजाम ना कर ले। और अगर कहीं भी जगह नहीं मिल रही तो इमाम साहब को ठहरने के लिए तो फिर मजबूरी की सूरत में इमाम साहब को मस्जिद में एक एतकाफ की नियत करके सो सकते हैं लेकिन चारपाई का इस्तेमाल ना करें। 

कि यह मस्जिद के अदब के खिलाफ है इमाम साहब को चाहिए कि मोटे बिस्तर वगैरह का इंतजाम करवा ले चारपाई का इस्तेमाल ना करें। कमेटी वाले जितना जल्दी मुमकिन हो इमाम साहब के लिए इंतजाम करें। अफसोस का मकाम है कि किसी के घर कोई मेहमान आ जाए तो उसके लिए इंतजाम कर लेते हैं लेकिन एक इमाम के लिए जगह नहीं। अल्लाह ऐसी कमेटी वालों को हिदायत दे और जब तक इमाम साहब के लिए जगह का इंतजाम ना हो अपने ही घर सुलाएं। 



Post a Comment

0 Comments

Ad Code