Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जिस कमरे में कुरान मजीद रखा हो उस कमरे में सोहबत करना कैसा है


जिस कमरे के अंदर कुरान हो उस कमरे में सोहबत करना कैसा है


सवाल

क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-किराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि एक कमरे में कुरान रखा हुआ हो और उस कमरे में शोहर और बीवी सोहबत कर सकते हैं ? इस सवाल का जवाब पढ़ने के लिए जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें..! जहां तक हो सके इस पोस्ट को शेयर भी कर दे...!


         
 

जवाब 

जिस कमरे में कुरान मजीद रखा हो उसमें अपनी बीवी से सोहबत करना जायज़ है जब कि वह कुरान शरीफ ढका हो जैसा कि फ़तवा-ए-आलमगीर में है। यहां पर अरबी इबारत नहीं लिखी गई है। आप हवाला के जरिए से पढ़ सकते हैं।  

[ फ़तवा-ए-आलमगीरी, जिल्द 05, पेज़ : 322 ]

 किताब-उल-कराहत, अलबाब-उल-खामिस मस्जिद के आदाब के बयान में 

और बहारे शरीयत में है कि " जिस घर में कुरान मजीद रखा हो उसमें सोहबत करना जायज है जब कि कुरान मजीद ढका हुआ हो" 

[ बहारे शरीयत वह, जिल्द : 03, पेज़ : 496 ]

Post a Comment

0 Comments

Ad Code