जिस कमरे के अंदर कुरान हो उस कमरे में सोहबत करना कैसा है |
सवाल❓
क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-किराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि एक कमरे में कुरान रखा हुआ हो और उस कमरे में शोहर और बीवी सोहबत कर सकते हैं ? इस सवाल का जवाब पढ़ने के लिए जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें..! जहां तक हो सके इस पोस्ट को शेयर भी कर दे...!
जवाब ☑
जिस कमरे में कुरान मजीद रखा हो उसमें अपनी बीवी से सोहबत करना जायज़ है जब कि वह कुरान शरीफ ढका हो जैसा कि फ़तवा-ए-आलमगीर में है। यहां पर अरबी इबारत नहीं लिखी गई है। आप हवाला के जरिए से पढ़ सकते हैं।
[ फ़तवा-ए-आलमगीरी, जिल्द 05, पेज़ : 322 ]
किताब-उल-कराहत, अलबाब-उल-खामिस मस्जिद के आदाब के बयान में
और बहारे शरीयत में है कि " जिस घर में कुरान मजीद रखा हो उसमें सोहबत करना जायज है जब कि कुरान मजीद ढका हुआ हो"
[ बहारे शरीयत वह, जिल्द : 03, पेज़ : 496 ]
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।