Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क़ौम-ए-आ़द की बर्बादी।

 मेरे प्यारे भाइयों..!  आज इस पोस्ट के अंदर फिर से इस्लाम का एक बेहतरीन दिलचस्प वाकया आप तक शेयर करने की कोशिश किया हूं। जिसमें आप पढ़ने वाले हैं कि क़ैमे आ़द कौन हैं और उसके साथ क्या हुआ..? 




रिवायत दोस्तों आ़द एक कौम का नाम है। यह एक बड़ी जबरदस्त कौन थी। जोके यमन इलाका के अहक़ाफ नाम की जगह पर रहती थी। उन लोगों ने जमीन को जुल्मों सितम और बुराइयों से भर दिया था। अपनी ताकत व कुवत दिखाने के मकसद में दुनिया की दूसरी कौम को अपनी जफाकारियों से पामाल कर दिया था। इस कौम के तमाम लोग बुतपरस्त यानी मूर्तियों की पूजा करने वाला था। 

अल्लाह ताला ने इनकी हिदायत के लिए इस कौम की तरफ हज़रते हूद अलैहिस्सलाम को भेजा। आपने जब कामे आ़द को दरसे तौहीद दीया। सही रास्ता बताया और ज़ुल्म व सितम और बुराइयों से रोका। तो उस कौ़म के अक्सर लोग आपके मुखालिफ हो गए। कहने लगा कि आज हमसे ज्यादा ताकतवर कौन है.? उस वक्त उस कौम के कुछ लोग हजरत एहुद अलैहिस सलाम पर ईमान ले आए थे मगर वह बहुत थोड़े थे। उस कौम ने जब हद से ज़्यादा हसद बगावत करने लगा। और अल्लाह के प्यारे पैगंबर हजरत एहुद अलैहिस्सलाम की मुखालिफत की। तो ऐसा हुआ कि एक काला बादल आया और उस कौम के ऊपर छा गया। वह लोग खुशी मनाने लगा कि आज खूब बारिश होगी। 

मगर हुआ कुछ इस तरह कि उससे एक तेज हवा चली। उस तेज हवा की वजह से इंसान और ऊटें एक जगह से दूसरी जगह उड़ रहे थे। वह लोग यह देख कर परेशान हुआ और सब अपने अपने घरों के अंदर घुसने लगा। लेकिन हवा की तेजी ने उन लोगों को नहीं छोड़ा। उनके घर दरवाजे उखाड़ डालें और उन लोगों को भी हलाक व बर्बाद कर दिया। 

फिर कुदरत ए इलाही से कुछ काले परिंदे पक्षी आए और उन लोगों की लाशों को उठाकर समंदर में फेंक दिया। और हज़रते हूद अलैहिस्सलाम अपने कुछ लोगों के साथ जुदा हो गए थे। आप अपनी कौन के साथ सलामत रहे।

[ क़ुरआने करीम, पारा 8, रुकू 17 ]

[ खज़ाइनुल इरफान, पेज : 231 ]

सबक़ मेरे अज़ीज़ भाई ! इसे पढ़ने के बाद आप तो समझ ही गए होंगे कि अल्लाह से बगावत और उसके रसूल की नाफरमानी से यह नतीजा निकलता है। मिट्टी आग पानी और हवा हमारे लिए अज़ाब बन जाती है।

दोस्तो आप भी हमेशा अल्लाह की बारगाह में तौबा करते रहें और ईमान को महफूज रखें। दुआ में हमेशा अच्छी चीज़ो की तौफीक मांगे।......._____

ख़ुदा हाफ़िज़  



Post a Comment

0 Comments

Ad Code