अस्सलामु अलैकुम मेरे अज़ीज़ दोस्तों..!
आज की इस पोस्ट में अब जानने वाले हैं हज़रते उस्मान ज़ुन्नु रैन रदी अल्लाहू अन्हू कौन है.? जिन्हें हम लोग चार यार में भी शुमार करते हैं।
अल्लाह के प्यारे नबी हुजूर मोहम्मद ﷺ की चार साहिब ज़्यादियां "बेटियां" थीं। (1) हज़रते ज़ैनब (2) हज़रते रुकैया (3) हज़रते उम्मे कुलसुम (4) और हजरत फातिमा जहरा "रदी अल्लाहू अन्हून्ना"। हुजूर मोहम्मद ﷺ ने अपनी दूसरी बेटी हज़रते रुकैया की शादी हज़रते उस्मान ग़नी से फरमाई। कुछ दिनों बाद हज़रते रुकैया रदी अल्लाहू अन्हा इंतकाल फरमा गई। हज़रते उस्मान को इस बात का खूब रंज, तकलीफ पहुंचा तो हुजूर नबी करीम ﷺ ने अपनी दूसरी बेटी हज़रते उम्मे कुलसुम रदी अल्लाहू अन्हा का निकाह भी हज़रते उस्मान से करा दिया। और हम सबके प्यारे आका हुजूर मोहम्मद मुस्तफा ﷺ ने फरमाया ऐ उस्मान..!
ऐ उस्मान..! अगर मेरी 100 लड़की भी हो और वह एक के बाद दूसरी इंतकाल कर जाएं तो तुम्हें एक के बाद दूसरी बेटी का निकाह तुमसे करवा देता।
सबक़ यह खुसूसियत मकान सिर्फ हज़रते उस्मान जुन्नु रैन रदी अल्लाहू अन्हू को हासिल है। कि आप के निकाह में अल्लाह के प्यारे नबी की दो बेटियां आपको नसीब हुवी। जब से दुनियां बनी और क़यामत तक हज़रते उस्मान गनी के इस मुकाम के बराबर कोई नहीं हो सकते। इसलिए आपका लक़ब जुन्नू रैन है।
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।