मोबाइल से कुराने पाक को डिलीट करना कैसा है ?
सवाल : क्या फरमाते हैं ओलमा-ए-किराम व मुफ्तियान-ए-एज़ाम इस मस्अला के बारे में कि कुरान पाक को मोबाइल फोन में रखना कैसा है और उसे बग़ैर वजू के पढ़ना कैसा है ? और उसे डिलीट करना कैसा है ? यह सवाल हमारे ओलमा-ए-किराम से किसी भाई ने पूछा है।
ज़्यादा पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें ...!
अल्लाह को राम या भगवान कहना कैसा है ?
जमीन आसमान को कितने दिन में बनाया गया ?
जवाब : सूरत-ए-हाल में मोबाइल के अंदर कुरान शरीफ का रखना जायज़ व दुरुस्त है इसमें कोई क़बाहत नहीं है। और मोबाइल स्क्रीन पर जो नज़र आता है हकीक़त में वह कुरान ही होता है। अलबत्ता मोबाइल डिवाइस के जिस हिस्से में क़ुरान पाक महफूज होता है उस पर प्लास्टिक का ग़लाफ़ लगा होता है इसलिए उसको बेवज़ू छूना भी जायज़ है।
सवाल : यह भी कहा गया कि बेवजह कुरान का मोबाइल में सुना कैसा है ?
इसको भी जरूर पढ़ें...!
जवाब : इसके जवाब में ओलमा-ए-किरामराम एक साथ मुत्तफिक यह राय पेश की है। कि इस सूरत में उन Devices मोबाइल, कंप्यूटर इसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की स्क्रीन को बगैर किसी कपड़े के बेवज़ू छूना जायज़ है। इसलिए इन Model Time Electronic Devices के स्क्रीन पर एक शीशा होता है। जो कि मोबाइल के अंदर की चीजों के लिए हिफाजत करता है। फिर इस शीशे की हिफाजत के लिए ऊपर से फिर एक शीशा लगाया जाता है। यह दोनों शीशे ग़लाफ व जुज़्दान के दर्जी में है। और ग़िलाफ या जुज़्दान के साथ कुरान को छूना जायज़ है।
लेकिन फिल्मी गाना डांस वगैरह फिर साथ कोरोनावायरस अंदर लोड करना बेअदबी है। इसलिए इससे बचें और जायज मकसद के लिए मेमोरी में महफूज़ कुराने पाक को डिलीट करना भी जायज़ है।
जैसा कि फतवा की किताब ( مثلابحرالرائق وغیرہ ) में कई मुतअददिद जगह पर है उनसे यह साबित होता है कि कुरान पाक को डिलीट करना मोबाइल से जायज़ है।
0 Comments
मेरे प्यारे दोस्तों ! यहां पर आप कोई ग़लत बात कमेंट ना करें। सिर्फ पोस्ट से संबंध कमेंट करें।